आगरा – ड्राइवर की हिम्मत से बड़ा हादसा होने से बचा

0
182

नसीम अहमद/ आगरा – हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 300 गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई l  ट्रक ड्राइवर अपनी जान पर खेलकर ट्रक को भीड़ भरे स्थान से दूर ले गया l  सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया l मामला थाना सदर के ग्वालियर रोड स्थित रोहता नहर के पास का है l अछनेरा के किरावली से पंचगई खेड़ा जा रहे ट्रक में 300 हिंदुस्तान पेट्रोलियम के भरे हुए गैस सिलेंडर रखे थे l गाड़ी चलते समय बैटरी के तार से शार्ट सर्किट होने पर ट्रक के केबिन में आग लग गयी l समझदार हिम्मती ड्राइवर ने गैस सिलेंडर का मामला देखते हुए अपनी जान की परवाह नही की और भीड़ भाड़ वाले रोड से ट्रक सुनसान रोड पर ले गया l  सूचना पर दमकल की तीन गाड़िया पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l  सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग से लोग डर रहे थे और काफी दूर तक सन्नाटा हो गया था l  लोगो को दूर रखने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी l मौके पर सीओ सदर उदय राज भी फोर्स के साथ पहुंच गए ।