रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा में चल रहे ताज महोत्सव में इस बार पुलवामा के आतंकी हमले का असर दिखाई दे रहा है l महोत्सव में अपनी स्टॉल लगाने के लिए कश्मीरी हस्तशिल्पी अपने माल को लेकर आए हैं l मगर अभी तक ताज महोत्सव में तीन ही कश्मीरी शिल्पीओं ने स्टॉल लगाई है l बाकि हस्तशिल्पी दहशत में हैं l कश्मीरी हस्तशिल्पियों ने बताया कि पुलवामा हमले को लेकर कश्मीर में यह अफवाह फैल गई है कि आगरा में कश्मीरियों पर हमला किया जा रहा है l अफवाह से हमारे परिवार वाले भी परेशान हैं l लगातार हमें फोन करके यहां के हालात के बारे में पूछ रहे हैं l कई हस्तशिल्पी अपनी दुकान अपने स्टॉल यहां लगाने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं l कई हस्तशिल्पियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर ताज महोत्सव और जिला प्रशासन से सुरक्षा के बारे में भी बात की है। गुलाम मेहन्दी मीर-कश्मीरी शिल्पी ने कहा है कि वो यहां पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन परिवार वाले दहशत में हैं l