आगरा – पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल नाईक

0
251

रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और महामहिम राज्यपाल राम नाईक आगरा पहुंचे  उनके साथ केबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, एसपी सिंह बघेल,राज्य मंत्री संदीप सिंह और एस सी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया मौजूद रहे ,उन्होंने सबसे पहले विश्विद्यालय पहुचकर पंडित दींन दयाल की मूर्ति का लोकार्पण कर अनावरण किया,उसके बाद मुख्य मंच पर पहुँचने के बाद अतिथियों का स्वागत  राष्ट्रगान गा कर किया गया ,इस मौके पर आगरा के प्रशासनिक अमले ने  सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर राखी थी ,कार्यक्रम में  छलेसर पर बने एक भवन का लोकार्पण आगरा विश्वविध्यालय  से ही किया गया l

इस मौके पर सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से  बोलते हुए कहा की  वैचारिक क्रांति की शुरुअात पंडित दीनदयाल जी ने की थी आज उनके विचार गरीब तबके को शासन की योजना से जोड़कर उनके  स्तर को उठाने का काम कर रहे है , महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने अपने उदबोधन में कहा कि  ,8 जुलाई 2016 को मैने यहाँ आकर एक बिल्डिंग का शिलान्यास किया मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि मैंने आज उस बिल्डिंग का उदघाटन भी किया है जोकि विश्वविध्यालय के छलेसर कैम्पस में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान के भवन की है पंडित दीनदयाल जी को मैंने नजदीक से देखा है उनके विचारों को सुना है ये मेरा सौभाग्य  है उनका कहना था कि गरीब छोटे व्यक्ति की पूजा करना ही हमारा धर्म है जो तबका दबा हुआ है, प्रधानमंत्री साढ़े चार साल और योगी जी की सरकार ऐसे काम कर रही है जैसे पंडित दीनदयाल ने कहा था .जिस दिन हम गरीबों को पक्के मकान देंगे जिस दिन बच्चों को शिक्षा देंगे जिस दिन उध्योगो को बढ़ाने की शिक्षा देंगे  उस दिन हम सफल होंगे,प्रधानमंत्री मोदी भी इसी आधार पर काम कर रहे है l