नसीम अहमद / आगरा – हिन्दू वादी संगठनों ने अब राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है l आगरा में हिंदूवादियों ने ऐलान किया है कि अगर राममंदिर नही बना तो वो भाजपा को वोट नही देंगे ,यही नही इसके लिए उन्होंने आम जनता को भी जोड़ना शुरू कर दिया है l हिन्दू ही आगे संगठन के लोगों ने आगरा भगवान टाॅकिज चौराहे पर राम मंदिर नहीं तो वोट नही मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया l अभियान के शुरू होते ही कुछ ही समय के अंदर तीस हजार से अधिक आम लोगो ने हस्ताक्षर के माध्यम से अभियान को समर्थन दिया l ‘हिन्दू ही आगे’ संगठन के आगरा महानगर अध्यक्ष गोविन्द पाराशर का कहना है कि सरकारें केवल सत्ता में रहने के लिए आती है l सत्ता पाने के लिए हिन्दूओं की आस्था से खिलवाड़ किया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा राम मंदिर नहीं तो वोट नही देंगे ।