आत्महत्या की खबर सुन पहुंचे बचाने, पुल टूटा

0
130

पणजी – गोवा में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर सुन बड़ी संख्या में लोग उसे बचाने पहुंचे। लेकिन सवोरदेम नदी पर बना पुल उनका वजन नहीं सह पाया और टूट गया। पुल टूटने से जहां दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 30 लापता हो गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी हैं और अब तक 15 लोगों को बचा लिया गया है। इनमें से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार पुर्तगाल सरकार के जमाने में बनाया गया यह पुलिस काफी जीर्णशीर्ण हालत में था। गुरुवार शाम खबर फैली कि एक युवक ने नदी में कूदकर खुदकशी कर ली है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को तलाश करने का काम शुरू कर दिया। आसपास के गांवों के लोग भी बचाव कार्य को देखने के लिए पुल पर जमा हो गए।

दक्षिणी गोवा के एसपी शेखर प्रभुदेसाई का कहना है कि तकरीबन पचास लोगों का बोझ जीर्णशीर्ण पुल नहीं झेल सका और धराशाई हो गया। एसपी का कहना है कि अभी तक 15 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन लापता लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। नौसेना की मदद से लोगों की तलाश का काम किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से फोन पर बात की, उसके बाद बचाव कार्य तेज करने के लिए नौसेना को मौके पर भेजा गया है।