गोवा में ईसाई कब्रिस्‍तान की कब्रों पर लगे पत्‍थर तोड़े गए, सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश

0
171

दक्षिण गोवा में अज्ञात लोगों ने कुरचोरेम कस्बे के एक ईसाई कब्रिस्तान में कब्रों पर लगे पत्थरों को कथित रूप से तोड़ दिया। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कल रात घटित हुई  । उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ से आज कहा, ‘‘गार्जियन एंजेल सेमेटरी में बदमाशों ने कल रात कई कब्रों पर लगे पत्थरों को तोड़ दिया। कब्रिस्तान के द्वार पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी टूटा पाया गया।’’ पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

वैनगंकर ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने तड़के करीब साढ़े चार बजे एक व्यक्ति को कब्रिस्तान से बाहर भागते देखा था। उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न सुरागों पर काम कर रहे हैं।’’ गोवा में इस महीने की शुरूआत से धार्मिक चिह्नों पर कई हमले हुए हैं। यहां एक जुलाई से कम से कम नौ पवित्र क्रॉस और एक मंदिर की बेअदबी की गई जिसके बाद दक्षिण गोवा जिले के कई इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पुलिस को राज्य के संवेदनशील इलाकों के आस पास गश्त बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों की गश्त में स्थानीय पुलिस की मदद करने के लिए दक्षिण गोवा में भारतीय रिजर्व बटालियन की दो टुकड़ियों को  तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस थानों से भी विशेष जांच दल गठित करने को कहा गया है। दक्षिण गोवा में हुई बेअदबी की इन घटनाओं की जांच में पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।