रिपोर्ट – कौशल / आनी – सैंज, आनी ऑट एनएच 305 लूहरी से बैहना के बीच आज दोपहर को भारी बारिश व भू स्खलन से यातयात के लिये बंद हो गया है l दिन भर में आज क्षेत्र में आज मूसलाधार बारिश हुई व जगह जगह भू स्खलन हुआ है तथा मार्ग जगह जगह से बंद चल रहा है ! एनएच एसडीओ सुनील गुप्ता ने बताया कि कारशा के पास भारी बारिश व सड़क पर अत्याधिक मलबा आ जाने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है तथा एनएच को भारी नुकसान हुआ है l सुनील गुप्ता ने बताया कि मार्ग को बहाल करने के लिय दो जेसीबेर मशीनों को रवाना कर दिया गया है सड़क पर भारी मलबा व बड़े बड़े पत्थर आ जाने व लगातार बारिश होने से मार्ग बहाली में दिक्कत आ रही है पर फिर भी निमला से छाउन्टि के बीच यातायात आज शाम तक बहाल कर दिया जायेगा l
वही हिमाचल पथ परिवहन आनी के अड्डा प्रभारी ओम ठाकुर ने बताया कि परिवहन निगम की दो बसे बीच मार्ग में फंसी है तथा एक बस जो तीहणि के पास ग्रामीण रूट पर फंसी थी उसे वाया शुश लूहरी सुरक्षित निकाल लिया गया है फिलहाल जो दर्जनों यात्री फंसे हुए है उन्हें निकाल दिया गया है ! आनी एसडीएम ने कहा कि मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के आदेश एनएच अथॉरिटी को दे दिये गये है l उनकी ओर से मशीनों को मौके पर भेज दिया गया है , निमला के पास मार्ग आज ही बहाल हो जायेगा l