आनी (हि०प्र०) – श्रीखंड यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओ की मौत के बाद , एक दिन यात्रा पर लगी रोक

0
154

रिपोर्ट -कौशल/आनी-18500 फीट की  ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की जोखिम पूर्ण यात्रा पर लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है भारी बारिश के चलते आधिकारिक तौर पर ट्रस्ट द्वारा  एक दिन पहले श्रीखंड यात्रा पर  रोक लगा दी गई  है । वहीं इसी सिलसिले में दो और मौतों का मामला सामने आया है एसडीएम आनी चेत सिंह के अनुसार श्रीखंड यात्रा में निकले दो और लोगों की रास्ते में मौत हो गई है जिनकी पहचान 32वर्षीय हरीश कुमार पुत्र सोहन लाल ,निवासी पंचकूला हरियाणा  तथा दूसरा सतरोहन लाल निवासी सुनाई कँजेहरा डाक डाक पक्कास जिला लखनऊ के रूप में हुई है । यह श्रद्धालु रामपुर वाले रास्ते से श्रीखंड यात्रा में निकले थे और दोनों यात्रियों का पंजीकरण भी नहीं हुआ है । ज्ञात रहे  कि श्रीखंड कमेटी द्वारा निरमंड के सिंहगाड़ से श्रद्धालओं को भेजा जाता है और यहीं इनका पंजीकरण होता है। पंजीकरण के बाद मेडिकल जांच होती है इसके बाद जो  श्रद्धालु  मेडिकली अनफिट हो उसे यात्रा में नहीं भेजा जाता। लेकिन कुछ श्रद्धालु दूसरे रास्ते रामपुर होकर जाते हैं और पंजीकरण नहीं करवाते है ।  गत वर्ष भी कुछ लोग इस रास्ते गए थे और कुछ युवा लापता हो गए  थे। जिनके रेस्क्यू के लिए प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी  ।