कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के डीएसबी कालेज में छात्रों के बीच उपजे आपसी विवाद के बाद नैनीताल गोलियों की तडतडाहत से गूंज उठा,आपको बता दें कि नैनीताल के डीएसबी कालेज में छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद से छात्रों के गुट में लगातार विवाद चल रहा था, आज छात्रों का एक गुट मल्लीताल के शेरवानी क्षेत्र में आपस में भिड गया विवाद इतना बढ़ गया छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग तक कर दी जिसके बाद छात्रों के दोनो गुटों ने एक दूसरे पर जम कर पथराव भी किया , जिससे कुछ घरों व गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उपद्रव कर रहे छात्रों के दोनों गुटो को हिरासत में ले लिया है, इस मामले में नैनीताल के सी औ सीटी विजय थापा का कहना है कि छात्रों के बीच के हुए विवाद और गोली चलने की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।