आसाराम केस – यौन पीड़िता के घर के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील

0
156

नन्दलाल / शाहजहांपुर – राम रहीम की सजा सुनाए जाने और आसाराम को कोर्ट से राहत न मिलने के बाद यूपी के शाहजहांपुर में आसाराम यौन पीड़िता के घर के आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीड़िता के घर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों की तैनाती की गई है जो हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की सुरक्षा में कोई कोताही नही बरती जायेगी। वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि जेल जाने वाले ये लोग कोई सन्त नही है बल्कि सन्त के भेष में भेड़िये है। पीड़िता के पिता ने साधकों से अपील की है कि वो ऐसे ढोंगी बाबाओं के लिए कोई हिंसा न करें। दरअसल आसाराम यौन शोषण की पीड़िता यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली है जिसकी शिकायत पर आज आसाराम जेल के सलाखों के पीछे है।

शाहजहांपुर में रहने वाली पीड़िता और उसके परिवार को खतरे की आशंका के चलते सुरक्षा का घेरा कड़ा कर दिया गया है क्योंकि आशंका है कि आसाराम के साधक कभी भी पीड़िता के परिवार को नुकसान पहंुचा सकते है। साथ राम रहीम मामले में सजा सुनाए जाने और आसाराम को कोर्ट से राहत न मिल पाने की बजह से आसाराम के अन्धभक्त परिवार के घर के आस पास देखे गये है। इसी के चलते पीड़ित के घर के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि परिवार की सुरक्षा में कोई भी कोताही बरती नही जायेगी। वहीं पीड़िता का परिवार ने कोर्ट के फैसलों पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि जिस तरह से राम रहीम मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है उससे उन्हे पूरा भरोसा है कि जल्द ही उनके मामले में भी कोर्ट आसाराम को सजा

जरूर देगा। उनका ये भी कहना है कि जेल जाने वाले बाबा सन्त के भेष में भेड़िये है ये सन्त नही है। उनका कहना है इन भेड़ियों को सजा मिलने के बाद भक्तों की आंखे जरूर खुलेंगी और ऐसे कथिथ सन्तों की दुकाने जरूर बन्द होंगी। उन्होने साधकों से अपील की है कि ऐसे बाबाओं के लिए किसी तरह की हिंसा न करें।