इंद्री/ करनाल – हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण पवार ने आज इंद्री के विधायक एवं राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज के लड़के की शादी समारोह में जाते समय यमुना नगर -इंद्री रोड पर धडल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहनों की जांच कर ओवरलोड वाहनों के चालान किये। इस दौरान मंत्री के सड़क पर ओवरलोड वाहनों के चालान करने की सूचना पाकर चालकों में हड़कंप मच गया l बड़ी संख्या में वाहन चालक सड़क किनारे सड़को पर खड़े हो गए। मंत्री ने अधिकारियों के काफिले के साथ सड़क से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों को रुकवा कर उनके चालान किए मंत्री ने दोपहर तक 60 से अधिक वाहनों के चालान कर उन पर तीस लाख रूपये से अधिक का जुर्माना ठोकने का आदेश दिया।
परिवहन मंत्री कृष्ण पवार ने कहा कि ओवरलोड वाहन चलने से सड़कों की हालत खराब हो रही है तथा मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि सड़क पर ओवरलोड वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे इसके लिए अधिकारियों को भी सख्त हिदायतें दी गई है उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों के हालात बेहद खराब हो रही है उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ में इस मामले में एक बैठक कर समीक्षा की जाएगी कोर ओवरलोड वाहनों सड़कों से चलने के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जाएंगे उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के चलने में जो भी अधिकारी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं के किसान मेहर सिंह ने बताया कि यहां सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के अलावा ट्राले ,ट्र्कों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस रास्ते पर पड़ने वाले सभी गांवो की सड़कों का भी इस कारण बुरा हाल है, देखने वाला कोई नहीं है अधिकारी और पुलिसवाले सब मिले हुए हैं आज चालान कटे कल यही हाल फिर से होगा l