एडीए के विजयराजे सिंधिया नगर योजना को हरी झण्डी

0
158

किशोर सिंह /अजमेर – अजमेर विकास प्राधिकरण की 10वी बोर्ड बैठक सोमवार को अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें बोर्ड सदस्य कमल पाठक, अध्यक्ष, नगर पालिका, पुष्कर, वन्दना नोगिया, जिला प्रमुख, कैलाश चन्द शर्मा एडीएम प्रथम, कृष्णावतार त्रिवेदी, सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण  मुकेश मित्तल वरिष्ठ नगर नियोजक, जितेन्द्र कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता, पी.एच.ई.डी , चिरन्जी लाल  एवं प्राधिकरण के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में 14 प्रकरणों पर विचार विमर्श कर उन्हें पारित किया गया। अध्यक्ष हेड़ा ने बताया कि शहर के लोगों के लिए प्राधिकरण द्वारा  विजयाराजे सिंधिया नगर योजना प्रारम्भ की जा रही है। बैठक में सभी सदस्यों ने इसका अनुमोदन कर दिया। शीघ्र ही इस योजना की क्रियान्विति की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए रियल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट के तहत विशेषज्ञ व कन्सलटेंट नियुक्त करने बाबत् चर्चा की गई। विशेषज्ञ व कन्सलटेंट के रूप में चार्टेड एकाउण्टेंट अमित केडिया की सेवाए लिऐ जाने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गई। बैठक में राजकीय विभागों को भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिए गए। हेड़ा ने बताया कि जिला निर्वाचनअधिकारी अजमेर को ई0वी0एम वेयर हाउस के लिए, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीनगर को नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माकडवाली, सहायक अभियन्ता (ग्रामीण) अजमेर विद्युत वितरण निगम लि0 किशनगढ को ग्राम  मोहनपुरा में केवी सब स्टेशन निर्माण, सहायक अभियन्ता (ओएण्डएम) अजमेर विद्युत वितरण निगम लि मदार को ग्राम भूडोल में सब स्टेशन निर्माण, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर उपखण्ड) फिल्टर प्लांट द्वारा उच्च जलाशय निर्माण हेतु ग्राम बोराज काजीपुरा में भूमि आवंटन का अनुमोदन किया गया।
पारब्रह्म ट्रस्ट नवाब का बेड़ा को सीनियर सैकण्डरी स्कूल के लिए 21 हजार 900 व.मी. भूमि डीडीपुरम योजना में देने की अनुशंसा करते हुए राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु भेजने का निर्णय लिया गया। इसी तरह श्री कल्याण मंदिर टांक क्षत्रिण मारवाड़ी (दर्जी समाज) का छात्रावास व सामुदायिक भवन हेतु कोटडा आवासीय योजना में 1450 वर्गमीटर भूमि का आवंटन आरक्षित दर ़ 15 प्रतिशत की दर से करने का निर्णय किया गया।
इनके अतिरिक्त बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया कि जयुपर रोड अशोक उद्यान से एमडीएस युनिवर्सिटी तिराहे तक छह लेन करने की निविदाएं पूर्व में की जा चुकी थी। कार्य की टेक्निकल व फायनेंशियल निविदा खोली जा चुकी है। इसकी राशि 762 लाख रूपए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति तथा टेन्डर की प्राप्त दरों का बोर्ड अनुमोदन किया गया।
पुष्कर में श्री ब्रहमा मंदिर प्रवेश प्लाजा पुष्कर के विकास कार्य की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार ही अजमेर विकास प्राधिकरण की हिस्सा राशि 1151.89 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की पुष्टि प्रदान की गई।