सुमित / पानीपत – पानीपत जिले के इसराना ब्लाक के बांध गांव में तालाब से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीण लघु सचिवालय पहुंचे और रोष जताने के बाद एसडीएम से इस बारे में शिकायत की। बाद में उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कब्जे हटाने की मांग की ग्रामीणों ने बताया की जोहड़ में वेस्ट पानी ना जाने के कारण उनके घरों की हालत खराब हो रही है इसलिए जल्द से जल्द जोहड़ से कब्जा हटवाकर उसे खुदवाया जाये।
पानीपत जिले की इसराना विधानसभा क्षेत्र के गाँव बांध निवासी महिलाएं व पुरुष गाँव की समस्या को लेकर अधिकारियों के पास पानीपत पहुंचे और बताया कि तालाब गांव के बीच में है। इस पर कई लोगों ने कब्जा किया हुआ था कुछ लोगों ने मान मनुवल के बाद कब्जे छोड़ने को तैयार हो गए हैं लेकिन एक दो परिवार ऐसे हैं जो कब्जे छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं जिस कारण निकासी बंद होने से पानी गलियों में भरा रहता है व् मकानों के खराब होने का खतरा बना हुआ है l खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी से इस बारे में कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। पानीपत उपायुक्त ने कब्जे हटवाने के लिए पानीपत एसडीएम से मिलने के लिए कहा तो एसडीएम ने बीडीपीओ इसराना को फोन कर जोहड़ की निशानदेही कराने के निर्देश दिए और पूरा मामले को उनके सामने रखने को कहा व् ग्रामीणों को आश्वासन दिया जोहड़ से कब्जा छुड़वाने के लिए जल्द से जल्द कानून अनुसार कार्यवाही की जायेगी।