करनाल – करनाल के कस्बा कुंजपुरा में कुंजपुरा से बड़े गांव जाने वाली सड़क का हाल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में अभी भी बिना रोए सरकार भी कुछ नहीं करती l ऐसा ही दृश्य इस सड़क का है जो कि यहाँ की बसंती कालोनी से लेकर बड़े गांव तक बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो चुकी है l कुछ लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण से और कुछ पानी की कोई निकासी न होने के कारण से इस सड़क का बहुत बुरा हाल है l इसी टूटी सड़क वाले रास्ते पर सरकार ने एक भाजपा नेता को कलस्टर की सौगात देकर नवाजा भी था जहाँ पर कुछ औद्योगिक इकाइयां भी काम कर रही हैं l लोगों का कहना है कि बजाए इसके कि इस सड़क का कुछ उद्धार होता बल्कि लोडिड वाहन बेरोकटोक यहाँ दिन रात चलते रहते हैं l यहां के निवासी कृष्ण ,रमेश , समयसिंह का कहना है कि इस सड़क को टूटे हुए दस साल से ज्यादा हो चुके हैं , लेकिन इसकी जर्जर हालत की किसी भी अधिकारी या मंत्री बने विधायक ने कई बार गुहार लगाने के बाद भी सुध नहीं ली l
गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह अत्री ने बताया कि हमने डीसी , एक्सईन और सब जगह अपनी मांग रखी लेकिन अब तक किसी कार्यवाई की उम्मीद नज़र नहीं आई l उन्होंने कहा कि यह रास्ता स्कूलों ,कालेज और इंद्री के कई गाँवों से सीधा जुड़ा हुआ है , यहाँ अक्सर लोग गिरकर चोट का शिकार हो जाते हैं लोगों के वाहनों का भी बहुत नुकसान होता है l रोजमर्रा निकलने वालों के लिए बहुत मुश्किल बनी हुई है l यहाँ लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया बोर्ड जिस पर सड़क के निर्माण का पूरा ब्यौरा लिखा हुआ है यदि इस बोर्ड पर लिखा हुआ सच मानें तो सड़क का निर्माण हो चुका है l लोग कह रहे हैं ये सड़क क्या कागज़ों में बन चुकी है ?