अंकित शाह / हल्द्वानी – बरसात की वजह से हल्द्वानी शहर मे जगह जगह हो रहे जलभराव और उससे उत्पन्न होने वाली गन्दगी को लेकर कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने नगर निगम में मेयर और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता हेंमत साहू का कहना है की शहर मे बरसात के पानी की निकासी का कोई साधन नही होने की वजह से सारा पानी एक ही जगह एकत्रित हो जाता है, जिसकी वजह से संक्रामक बीमारी होने का भी डर बना हुआ है बावजूद इसके नगर निगम के मेयर और अधिकारी के कानो मे जूं तक नही रेंग रही है।
वहीं उनका यह भी कहना है कि नगर निगम के द्वारा गरीबों के मुफ्त मे मकान बनाने वाली योजना के लिए हो रहे सर्वे मे भी गरीब लोगो के साथ भेदभाव किया जा रहा है और जो लोग इसके लिए पात्र नही है उनको इसका लाभ दिया जा रहा है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि समय रहते इन सभी विषयों पर नगर निगम ने अपनी गम्भीरता नही दिखाई और व्यवस्थाएं सही नहीं हुई तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।