रिपोर्ट-कौशल/ कांगड़ा- भारतीय सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार दोपहर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित जवाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन विमान के पायलट का पता नहीं चल पाया है l जानकारी के मुताबिक, भारतीय विमान मिग-21 ने बुधवार दोपहर 1:21 मिनट पर पंजाब के पठानकोट से हिमाचल के लिए उड़ान भरी थी।हादसा फतेहपुर के पट्टा जाट्टीयां के पास गांब पल्ली में हुआ। हादसे की जगह पर विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। आशंका जताई जा रही थी कि पायलट को विमान की खराबी का पता लग गया हो और वो क्रैश होने के पहले ही विमान से बाहर निकल गया हो, लेकिन बाद में पायलट की मौत की पुष्टि की गई l मृतक पायलट की पहचान मीत सिंह के रूप में हुई है l वह दिल्ली के रहने वाले थे l हालांकि, पुलिस या एयरफोर्स प्रशानस की ओर से पायलट की मौत की पुष्टि नहीं की गई है l
