मनाली (हि०प्र०) – मनाली के बरान नाले में फटा बादल, 5 वाहन चपेट में

0
220

रिपोर्ट-कौशल/मनाली – मनाली-कुल्लू नेशनल हाइवे के बरान नाले में बादल फटने से 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं । रात करीब 3 बजे अचानक नाले में जोर-जोर की आवाज सुनाई देने से ग्रामीण समझ गए कि नाले में बाढ़ आ गई है। बाढ़ से बरान, डोभा ओर 18 मील में हडक़ंप मच गया। नाले किनारे रह रहे ग्रामीणों ने घर छोड़ कर पड़ोसियों के घरों में शरण ली। गांव की ओर पानी आता देख ग्रामीणों ने नाले में जाकर पत्थर डालकर पानी के बहाव को नाले की ओर मोड़ा। बाढ़ से आए मलबे ने नेशनल हाइवे का करीब 100 मीटर स्ट्रेच दबा दिया है। बरान गांव के लोग जागते रहे और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। जहां बाढ़ से गांव की सडक़ जगह से बह चुकी है वहीं, सडक़ों पर खड़े वाहन भी बह गए हैं और कुछ लोगों की जमीन का हिस्सा भी बाढ़ में बह गया है। गांव के लोगों में बाढ़ का खौफ समाया हुआ है और बरसात के मौसम में अब वे यहां रहने से डर रहे हैं। दूसरी ओर बाढ़ से नेशनल हाइवे का 100 मीटर भाग में पत्थर और मलबा आने से रात से ही यातायात अवरूद्ध हो गया था और सुबह 11 बजे मलवा और चट्टानें हटा कर यातायात बहाल कर दिया गया है। ग्रामीण सुरेश, पन्ना लाल और विकास ने बताया कि इलाके में 1 बजे के बाद बारिश बिल्कुल बंद थी। उन्होंने करीब पौने 3 बजे रात को नाले में बाढ़ की आवाज सुनी।  बरान गांव में 5 गाडिय़ां भी बह गई हंै और नाले के साथ रहने वाले लोग मकान खाली करके सुरक्षित जगह चले गए हैं। इन ग्रामीणों ने बताया कि बुरान ओर डोभा का संपर्क मार्ग जगह-जगह टूट गया है और गांव के रास्ते भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बरान नाले में बादल फ टने से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन 5 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है और बंद पड़े कुल्लू- मनाली नेशनल हाइवे को भी बहाल कर दिया गया है।