कुपवाड़ा मुठभेड़ में गोरखा रेजिमेंट के हिमाचल के 3 जवान शहीद

0
174

चंडीगढ़ – जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में हिमाचल के 3 जवान शहीद हो गए हैं। प्रशासन को इसकी सूचना सेना के अधिकारियों से प्राप्त हुई है। शहादत की खबर मिलते ही समूचे हिमाचल में शोक की लहर दौड़ गई है। नौगाम सेक्टर में शनिवार और रविवार को हुई इस मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था इसमें सेना के 4 जवान भी शहीद हो गए थे। जिलाधीश राकेश कंवर ने हिमाचल के तीन जवानों के शहीद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह तीनों जवान सोलन जिला से ताल्लुक रखते हैं। तीनों जवान हवलदार गिरीश गुरुंग, हवलदार धर्म बहादुर पुन, राइफलमैन राबिन शर्मा  जीटीसी गोरखा रेजिमेंट सुबाथू से ताल्लुक रखते हैं और सभी नेपाल के रहने वाले हैं।

हैलीकॉप्टर से शहीदों के शवों को भेजने की व्यवस्था सेना द्वारा की गई  है।  पांच-छह आतंकियों के  एक समूह ने भारी भरकम हथियारों से लैस होकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी तभी उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की तो इसके जवाब में आतंकियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। इस कार्रवाई में शनिवार को दो आतंकी मारे गए थे और दो जवान शहीद हुए थे। रविवार को इसी कार्रवाई में सेना ने दो और आतंकियों को मार गिराया है वहीं एक जवान भी शहीद हो गया है।