कुल्लू – नाईजीरियन युवक ने ऑनलाईन दोस्ती कर कुल्लू की महिला से ठगे 30 लाख

0
199
कौशल/कुल्लू – कुल्लू की एक महिला को नाईजीरियन से ऑनलाईन दोस्ती करना बहुत मंहगा पड़ गया । दरअसल जिला की एक महिला की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए एक नाईजीरियन से हुई और नाईजीरियन ने दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए महिला को गिफ्ट भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए ठग लिए।गौेरतलब है कि  नाईजीरियन ने महिला को इस तरह ठगी का शिकार बनाया कि महिला से अपना गिफ्ट रिसीव करने के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसे मांगता रहा और महिला ने करीब आठ बार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए। जिसमें 19 हजार से लेकर साढ़े 10 लाख तक की ट्रांजिक्शन की। ऐसे में महिला ने कुल मिलाकर 30 लाख 16 हजार रुपए लुटा दिए । ़पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक नाईजीरियन युवक को पुणे से धर दबोच लिया है। पुलिस ने छह महीने के बाद आरोपी को सुनियोजित तरीके से गिरफ्तार किया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला की एक महिला से ठगी मामले में नाईजीरियन शख्स को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है और उसे गिरफ्तार कर जिला लाया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा जब उससे सारे राज उगलवाए जाएंगे। मामले की छानबीन हैड कांस्टेबल रोजश ठाकुर की टीम कर रही थी और उनके साथ कांस्टेबल कृष्ण कुमार और राजीव कुमार भी शामिल थे जिन्होंने नाईजीरियन को पुणे जाकर धर दबोचा और गिरफ्तार कर लाया गया  है।  हैड कांस्टेबल  राजेश के अनुसार उनकी टीम 20 अप्रैल को जिला से रवाना हुई थी और पूरे आठ दिनों के बाद युवक उनके हत्थे चढ़ा।