कुल्लू – घयागी गांव के बाशिंदों ने लगाया पुलिस विभाग पर बदसलूकी का आरोप

0
271

कौशल/कुल्लू – उपमंडल बंजार के गांव घयागी में जहां 46 परिवार बेघर हुए हैं वहीं 5 परिवारों के घरों को आशिंक नुकसान भी पहुंचा है पर ग्रामीणों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाए हैं । ग्राम पंचायत खाड़ागाड़ के प्रधान जय सिंह,उपप्रधान ओम प्रकाश व ग्रामीणों प्रेम सिंह, बहादुर सिंह ,हरी सिंह ,भाग सिंह ,वेली राम,भीम सेन ,ईन्द्र सिंह आदि ने कहा कि आगजानी की घटना के दौरान पुलिस विभाग को ग्रामीणों की आग बुझाने में मदद करनी चाहिए थी पर पुलिस विभाग के कर्मचारी ब्यानवाजी करने में व्यस्त थे । उक्त ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण अगर एकत्रित नहीं होते तो गांव के करीब 60 से 70 मकान आग की भेंट चढ़ जाते । ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विभाग को ग्रामीणों की मदद करनी चाहिए न की ऐसे समय में स्टेट मैंट लेने में व्यस्त रहना चाहिए । वहीं थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि आगजनी की घटना के दौरान पुलिस के जवानों ने किसी भी ग्रामीण के साथ बदसलूकी नहीं की है राहत को लेकर छोटी सी कहा सुनी हुई थी।