कुल्लू – स्वच्छ भारत समर इंर्टनशिप में 2311 युवा हुए पंजीकृत : डॉ. लाल सिंह

0
145
कौशल/कुल्लू – नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला कुल्लू में बैठक का आयोजन किया गया । पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय के सुंयक्त तत्वावधान से चल रहे स्वच्छ भारत समर इंटर्रशिप
कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. लाल सिंह जिला युवा समन्वयक ने बताया कि 100 घंटे श्रमदान कार्यक्रम में जिला कुल्लू में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवक मंडल व महिला मंडल अपना पंजीकरण बढ़-चढ़ कर करवा रहे हैं तथा अनेकों संस्थाओं द्वारा ग्रीष्मकालीन स्वच्छता कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रम की शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक जिला स्तर पर स्वच्छ भारत समर इंटर्रनशिप कार्यक्रम के तहत कार्य करने वाले युवा मंडल व महिला मंडलों की संख्या 241 है जिसमें 2311 युवा सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभी युवा मंडल/महिला मंडल पंजीकरण
करवायें। इसके अलावा ऑफ लाइन पंजीकरण का प्रपत्र भी नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हंै। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जून 2018 तक की है। स्वच्छ भारत समर इंटर्रशिप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता एंव ठोस कार्यंों पर आधारित कार्यक्षेत्र को चिन्हित करें व त्रैमासिक कार्य योजना बनाएं। चिन्हित स्थान की वर्तमान स्थिति की फ ोटोग्राफ  खींचे तथा चिन्हित स्थान की सूचना एनवाईके कार्यालय से संबंधित पंचायत व प्रशासनिक विभागों को भेंजें।
कार्यक्रम के दौरान जब महिला मंडल/युवा मंडल स्वच्छता पर कार्य करेंगें तो वह उसका रिकार्ड रखें। तथा साथ ही नेहरू युवा केंद्र ने सभी आनलाईन रजिस्टर हुए युवाओं का समर इंटर्रनशिप व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है
जिसमें वह अपने द्वारा किए कार्यों की रिपोर्ट भेजें। ताकि उक्त कार्यक्रम में जिला के राष्ट्रीय स्तर तक निर्धारित पुरस्कारों में जिला की स्थिति को स्पष्टत: मूल्यांकित करवाया जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि जिला में पुलिस विभाग व नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से चलाए जा रहे ”सहभागिता हमारी और आपकीÓÓ प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में जिला कुल्लू के विभिन्न खंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों व युवा मंडलों/महिला मंडलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें वीरनाथ युवा मंडल खिलीधार फ ोजल, खोडू महोदव युवा क्लब शिवपूर घमीर पल्दी, दुर्गा युवा क्लब बनोगी, महादेव युवक मंडल चनाल्दी, महिला कल्याण मंडल आदि क्लब के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।