आगरा में मौत के लाइव वीडियो की जाँच के बाद केस दर्ज

0
148
नसीम अहमद / आगरा – आगरा में मौत का एक लाइव वीडियो सामने आया है l  कार आने पर गेट खोलने गए चौकीदार पर कार मालिक ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई l  गैर इरादतन हत्या के इस मामले में पुलिस ने कई लाख रुपये में समझौता करवा दिया l  हालांकि इस मामले की वीडियो मीडिया में आने के बाद पुलिस अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं l
मामला थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड स्थित विभव रिवेरा अपार्टमेंट का है l ताजगंज तुलसी चबूतरा निवासी फतेहसिंह फतेहाबाद रोड स्थित विभव रिवेरा अपार्टमेंन्ट में चौकीदार थे l यहीं रहने वाले महेश गुप्ता जो कि प्लेन मेंटेनेंस करने वाले इंजीनियर बताए जाते हैं आज दोपहर जब आये तो चौकीदार गेट खोलने पहुंचा था l अचानक गलती से एक्सीलेटर दब जाने से गाड़ी गेट की चेन तोड़ते हुए चौकीदार को रौंदती हुई अंदर घुस गई l  इसके बाद कार चौकीदार पर चढ़ गई जिसके बाद  चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई l मृतक चौकीदार की चार लड़कियां और एक लड़का है l  मौके पर पहुंची ताजगंज पुलिस ने थाने में बैठाकर मामले में कई लाख रुपये परिजनों को दिलवाकर मामला रफा दफा कर दिया, हालांकि मामले सोशल मीडिया पर फैल गया, जिसके बाद एसपी सिटी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।
कुंवर अनुपम सिंह एसपी सिटी ने बताया कि आगरा थाना ताजगंज का मामला है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है  चौकीदार पर कार चढ़ते हुए इसमें चौकीदार की मृत्यु हो जाती है तहरीर आते ही मुकदमा कायम किया जायेगा और विधिक कार्रवाई की जायेगी।