कुल्लू (हि०प्र०) – अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर कांग्रेस विधायक उग्र, देंगे धरना

0
212

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू -कुल्लू अस्पताल में चल रही स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी के चलते कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर उग्र हो गए हैं। कुल्लू अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चल रही डॉक्टरों की कमी को लेकर अब धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस धरने पर कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर सहित महिलाएं भी भाग लेंगी और वीरवार सुबह कुल्लू अस्पताल में धरना दिया जाएगा। कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि सरकार के छह माह बीतने के बाद भी कुल्लू अस्पताल में डॉक्टर नही आ पाए है। जिससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और अफसर ही सरकार को चला रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज डॉक्टर सरकार की बात नहीं आ रहे हैं ऐसे में सरकार को भी सख्ती दिखाते हुए ऐसे  डॉक्टरों को सस्पेंड कर देना चाहिए था। सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में अन्य जगहों पर भी स्वास्थ्य सेवाओं के हाल ठीक नहीं है। महिलाओं सहित अन्य लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते मजबूर होकर उन्हें धरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस धरने को शांतिपूर्ण तरीके से शुरू किया जाएगा। अगर उसके बाद भी सरकार स्वास्थ सेवाओं में सुधार नहीं करती है तो इस धरने को अनिश्चित काल के लिए किया जाएगा। विधायक ने कहा कि अब सिर्फ कुल्लू अस्पताल में डॉक्टर की बात नहीँ होगी बल्कि पूरे ज़िला के स्वस्थ्य केंद्रों में सरकार को डॉक्टरों के पद भरने होंगे। तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे।