रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- जिला के पतलीकूहल में एक महिला की दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है। जिससे उसकी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। महिला ने पुलिस से छानबीन करने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसकी दुकान को जलाने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले भी दुकान को कुछ लोग जला चुके हैं। महिला ज्ञानू देवी ने एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री से न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञानू देवी ने बताया कि कुछ अज्ञात शरारती तत्व उसकी दुकान को बार-बार रात के अंधेरे में आग लगा रहे हैं। यह घटना अब तीसरी बार घट चुकी है। पिछली बार जब दुकान जलाई गई तो उन्होंने शक के आधार पर दो लोगों को इंगित किया थाए लेकिन सही तरीके से
छानबीन न होने के कारण एक बार फिर रात को दुकान में आग लगा दी। जिस कारण खोखा नुमा दुकान व समान सब जलकर राख हुआ। ज्ञानु देवी ने बताया कि वहां पर अन्य दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और पुलिस यदि सही से छानबीन करती है तो उन लोगों का पता लगाया जा सकता है कि आखिर बार बार उनकी दुकान को कौन जला रहा है। उन्होंने गुहार लगाई है कि दोषियों को शीघ्र पकड़ा जाए और उन्हें सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में जानबूझ कर आग लगाई जा रही है और पुलिस में दी शिकायत में दो लोगों पर शक भी जाहिर किया है।