रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- कुल्लू जिला के सीनियर सैकंडरी कन्या बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की दो छात्रा मुस्कान और सीमा को बहादुरी के लिए 26 जनवरी को 72 वें गणतंत्र दिवस के दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से संमानित किया जाएगा। जिसके लिए दोनो छात्राओं को 16 जनवरी दिल्ली बुलाया गया।जानकारी के अनुसार मुस्कान और सीमा ने अश्लील हरकतें करने बालें बदमाशों को सबक सिखाने के लिए सामुहिक तौर पर एक यूपी के बदमाश 43 वर्षीय संजू यादव को अश्लील हरकतें करते हुए बदमाश को पीटकर महिला पुलिस थाने पहुंचाया। जहां पर बदमाश के खिलाफ
कानूनी कार्रवाई करते हुए बदमाश को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। इसके बाद बाकी शरारती तत्वों ने लड़कियो के छेड़छाड़ करना बंद कर दिय। जिससे स्कूल में पढ़ने बाली सैंकड़ो छात्रों ने शरारती तत्वों व बदमाशों से छुटकारा पाया। मुस्कान और सीमा की बहादुरी से छात्राओं को प्ररेणा मिली और इसके बाद स्कूली छात्रों ने शरारती तत्वों व बदमाशों के खिलाफ मोर्चा खोला है इंडियन कोसिंल फॉर चाइल्ड वेलफेयर के द्वारा इन दोनो छात्राओं को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।जिससे अब छात्राओं के साथ कोई छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें नहीं होती है और इसके लिए दोनों छात्राओं को जिला पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रबंधन और स्टाफ के द्वारा प्रोत्साहित किया। जिससे दोनों का चयन बर्ष 2018 के लिए वीरता पुरस्कार के लिए हुआ।