कुल्लू (हि०प्र०) – कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने किया भूतनाथ मंदिर सराय भवन का उद्घाटन

0
208
कैप्शन - डीसी कुल्लु युनूस का स्वागत करते हुए संगम महादेव मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेम कौंडल व सद्स्य

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू – ज़िला के सरवरी में कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने नवनिर्मित संगम महादेव भूतनाथ मंदिर सराय भवन का उद्घाटन विधिवत रूप से किया। संगम महादेव कमेटी के प्रधान प्रेम कौंडल व कमेटी ने उपायुक्त का भव्य स्वागत किया। उपायुक्त युनूस ने इस दौरान ने कहा कि महादेव संगम कमेटी की सराय शुरू की गई है। यह सराहनिया कार्य किया है। कुल्लू शहर का सोशल वर्क बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी अच्छा कार्य कर रही है। मंदिर कमेटी ने जो सुलभ शौचालय की मांग की है उसे जल्द पूरा किया जाएगा। डीसी ने कहा कि शहर में सभी लोगों से मिलकर व्यास महाआरती का आयोजन किया जायेगा। पर्यावरण को लेकर आरती की जायेगी। देव परम्परा को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा। शहर में पार्क, सड़कें बनाई जाएगी। सीनियर सिटीजन के लिये स्पेशल पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सभी से सुझाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि कमेटी ने एक हाल, कैंटीन, दुकानें बनाई। वहीं यहां पर श्रदालुओ के लिए रहने सुविधा प्रदान की गई है। भूतनाथ मंदिर कमेेटी के प्रधान प्रेम कौंडल ने कहा कि कमेटी ने प्रशासन व नगरपरिषद के सहयोग से मंदिर मे सुविधाओं की कोई कमी नहीं रखी गई है। 109 दुकाने, लंगर हाल, आठ वीआईपी कमरे चण्डीगढ़ की तर्ज पर बनाये हैं। उन्होंने कहा कि पांच लाख उपायुक्त ने दिए हैं, शव वाहन भी उपलब्ध है। श्मशानघाट जाने के लिये अलग से रास्ता गया। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि यहां सुलभ शौचालय बनाने के लिए सहयोग करें तथा लकड़ी की कमी के चलते यहां इलेक्ट्रिक भटी का इतंजाम किया जाएगा और यहां एक सुंदर घाट बनाने की योजना है। उन्होंने उपायुक्त व नगर परिषद से सहयोग की मांग की है। इस दौरान नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत, पार्षद राजेन्दर शाह, पार्षद तरुण बिमल, पार्षद ऊष्मज शर्मा, पार्षद सोनी, पार्षद अनिता शर्मा सहित संगम महादेव कमेटी के महासचिव दर्शन शर्मा ,उप प्रधान नरेंद्र नाग,कारदार दीपक किशोर,तनुज,एकादशी महंत, नीरज गौतम,कमेटी के सदस्य करतार चंद,आराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान आशु गोयल, तिब्बती मार्किट की प्रधान पेमा, संजीव भारदूआज सहित अन्य गणमान्य उपास्थित रहे। इस उद्धघाटन समारोह के पश्चात सभी ने संगम महादेव मंदिर कमेटी दुआरा आयोजित प्रीति भोज ग्रहण किया।