अजमेर – अजमेर में पांच सीट पर कांग्रेस, दो सीट पर भाजपा का दबदबा

0
197

रिपोर्ट – किशोर सिंह /अजमेर – 2018 विधानसभा चुनाव में आए नतीजों के बाद राजस्थान में 100 सीटों पर कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम किया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 73 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है l हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था की जनता देश मे बदलाव चाहती है हालांकि नतीजों के बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बनेगी भारतीय जनता पार्टी को बताते हुए 72 सीटों पर अपना कब्जा कायम किया है l

अजमेर की आठों विधानसभा सीटो को हम बात करे तो पांच सीटो पर कांग्रेस दो सीटों पर भाजपा और एक सीट पर निर्दलीय ने अपना दबदबा कायम किया है l अजमेर उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने चौथी बार अपनी जीत को कायम रखा है देवनानी ने 8630 वोटों की बढ़त से महेंद्र सिंह रलावता को पछाड़ा है l

दूसरी और अजमेर की दक्षिण विधानसभा सीट पर च अनिता भदेल ने भी चौथी पर अपना कब्जा जमाया है हालांकि इस सीट पर कांटे की टककर रही वहीं अनिता भदेल ने हेमंत भाटी से 5700 वोट की बढ़त से जीत को हासिल किया है तो दूसरी और पुष्कर विधानसभा सीट में भी सुरेश सिंह रावत ने अपनी जीत दर्ज करवाई है 9389 वोटों से लीड लेते हुए कांग्रेस प्रत्याक्षी नसीम अख्तर इंसाफ को पछाड़ा है l

नसीराबाद सीट पर केंद्र में मंत्री रहे सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा ने नसीराबाद सीट से अपनी जीत को दर्ज कराते हुए 16684 फोटो से जीत हासिल की है तो वहीं ब्यावर में शंकर सिंह रावत जो शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याक्षी पारसमल पंच से पिछे चल रहे थे रावत ने एकदम बढ़त बनाते हुए 2330 वोटों से अपनी जीत को दर्ज कराया है l केकड़ी विधानसभा सीट पर अजमेर के सांसद रघु शर्मा ने फिर एक बार कांग्रेस का परचम इस सीट पर लहराया है रघु शर्मा इस सीट पर शुरू से बढ़त बनाते हुए चल रहे थे उन्होंने राजेंद्र विनायक जो कि भाजपा के उम्मीदवार थे उनसे लीड करते हुए 19461 वोटों से अपनी जीत को दर्ज कराया है l

किशनगढ़ विधानसभा सीट की बात करते हैं तो सुरेश टांक जो कि भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे उन्होंने शुरू से ही बढ़त बनाते हुए उस सीट पर परचम लहराया है l सुरेश टांक 18950 वोटों से अपनी जीत को उन्होंने दर्ज कराया है दूसरे नंबर पर विकास चौधरी रहे हैं जो भाजपा के उम्मीदवार थे जिनको 62194 वोट मिले हैं वहीं नाथूराम सिनोदिया तीसरे नंबर पर हैं जिन्हें 22455 वोट मिले हैं कांग्रेस पार्टी से अपनी उम्मीदवारी जता रहे थे l