रिपोर्ट- कौशल/कुल्लू – कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने मुख्यमंत्री के कुल्लू दौरे को लेकर कई सवाल उठाए हैं और पूर्व विधायक महंेश्वर सिंह पर कई आरोप भी लगाए हैं। यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वे हारे व नकारे लोगों की बातों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि पूर्व विधयाक महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को जहां कुल्लू दौरे के दौरान गुमराह किया वहीं,अनाप-शनाप बयानबाजी भी की। उन्होंने शारनी, पीणी सड़क उदघाटन पर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से आनन-फानन में जहां अधूरी सड़क का उदघाटन करवाया वहीं, बस को हरी झंडी दिखाकर लोगों से भददा मजाक किया है। आलम यह रहा कि इस अधूरी सड़क पर बस चढ़ ही नहीं पाई। उन्होंने कहा कि यह सड़क 22 महीेने मंे बनकर तैयार होनी थी लेकिन ठेकेदार ने 5 साल में भी पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि इस सड़क के खिलाफ मामला विधानसभा मे लगा हुआ है लेकिन पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने ठेकेदार को बचाने के लिए अधूरी सड़क का ही उदघाटन करवा डाला। उन्हांेने मुख्यमंत्री से मांग उठाई है कि इस मामले का संज्ञान लें और सही तथ्यों पर ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार व महेश्वर सिंह के बीच जो संबंध है वे जगजाहिर हैं। उन्होंने कहा कि महेंश्वर सिंह ने स्थानीय बोली मंे चुटकुले सुनाकर लोगों को लोटपोट तो बहुत किया मगर भीतर ही खाते यहां की भोलीभाली जनता को बेवकूफ भी बना डाला। लेकिन अब विधायक मैं हूं अब मैं लोगों को बेवकूफ नहीं बनने दूंगा। विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को नाटी में व्यस्त रखा और बाढ़ प्रभावित कटागला, रसोल, व छलाल के लोग इंतजार ही करते रहे।
सुंदर सिंह ने कहा कि पीणी पंचायत में सामूहिक कार्यक्रम था लेकिन पूर्व विधायक ने जनता के इकटठे पैसे से जनसभा में अपनी बड़ी फोटो लगाकर यह जताने की कोशिश की कि वही आज भी यहां के विधायक
हैं जो प्रोटोकोल के अनुसार कहीं भी ठीक नहीं बैठता। उन्होंने प्रशासन व अधिकारियों को भी आगाह किया कि सरकारी कार्यक्रमों में प्रोटोकोल का ध्यान रखें और हारे व नकारे नेताओं पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि कुल्लू मंे मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रम था न कि भाजपा पार्टी का लेकिन प्रोटोकोल का ध्यान नहीं रखा गया और चुने हुए विधायक के बाद पूर्व विधायक का भाषण करवाया गया। उन्होंने कहा कि मैं विकास करना चाहता हूं और थोक में विकास करूंगा। उन्होंने पूर्व विधायक महेश्वर सिंह से कई प्रश्न भी पूछे हैं।
हैं जो प्रोटोकोल के अनुसार कहीं भी ठीक नहीं बैठता। उन्होंने प्रशासन व अधिकारियों को भी आगाह किया कि सरकारी कार्यक्रमों में प्रोटोकोल का ध्यान रखें और हारे व नकारे नेताओं पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि कुल्लू मंे मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रम था न कि भाजपा पार्टी का लेकिन प्रोटोकोल का ध्यान नहीं रखा गया और चुने हुए विधायक के बाद पूर्व विधायक का भाषण करवाया गया। उन्होंने कहा कि मैं विकास करना चाहता हूं और थोक में विकास करूंगा। उन्होंने पूर्व विधायक महेश्वर सिंह से कई प्रश्न भी पूछे हैं।