रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू – सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं. विद्यासागर का 46वां जन्मदिन सूत्रधार भवन सरवरी में संस्था की कार्यकारिणी व सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रशिक्षुओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। विद्या सागर ने अनेको कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है जिनमें से मुख्य
कार्यक्रम रूस, ओमान और भारत के अनेक प्रान्तों जैसे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, चैन्नई, आसाम, छतीसगढ़, पटना, हैदराबाद, चंडीगढ़ इत्यादि भी शामिल है। इनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चैन्नई में हारमोनियम वादन में रजत पदक तथा छतीसगढ़ में लोकगीत विधा में स्वर्ण पदक तथा इसके अलावा छ: बार राज्य स्तर पर हारमोनियम व तबला वादन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। पं. विद्यासागर को कई उपाधियों जैसे संगीत शिरोमणि, गानचरिक, आजीवन उपलब्धि तथा युवा पुरस्कार इत्यादि पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। इनके द्वारा प्रशिक्षित किए गए अनेक प्रशिक्षु आज अनेक संस्थानों में प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, महासचिव सुंदर श्याम, प्रैस सचिव राजेश शानू, सचिव मंजू लता शर्मा, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भंडार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, प्रबन्धक उत्तम चन्द तथा संगीत अकादमी के प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे।