कुल्लू (हि०प्र०) – रॉक्वेल कांवेंट स्कूल के वार्षिक समारोह में छोटा बच्चा जान के … गाने पर बजी खूब तालियां

0
274
कैप्शन-मुख्यतिथि का स्वागत करती स्कूल प्राधानाचार्य बर्षा ठाकुर

रिपोर्ट-निखिल/मनाली- रॉक्वेल कांवेंट स्कूल पतलीकूहल ने स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप
में मुख्य ट्रस्टी ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट व वरिष्ठ अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर ने शिरकत की। वार्षिक समारोह के समापन्न
पर मुख्यातिथि छविंद्र ठाकुर ने नौनिहालों की प्रतिभा को सराहा तथा स्कूल प्रबंधन को बधाई दी कि उन्होंने बषों से जिस तरह की मेहनत करवाकर इस
वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी काविलेतारिफ रही। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह नशा इत्यादि ऐसी वस्तुओं से हमेशा दूरी बनाए रखें जिससे शरीर व समाज के लिए अहितकारी हो। वार्षिक समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य वर्षा ठाकुर ने बषों को बधाई दी और सभी
अभिभावकों के सहयोग का सम्मान किया। स्कूल की प्रधानाचार्य वर्षा ठाकुर ने कहा कि वह स्कूल में बषों को पढ़ाई के साथ उन तमाम गतिविधियों में
बषों शामिल करते हैं जिसमें समाज व उनके नैतिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है।

उन्होंने कहा कि वह बच्चों को पर्यावरण दिवस, महिला दिवस, शिक्षक दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वच्छता दिवस जैसे उन सभी मुख्य दिवसों पर बच्चों में स्लोगन लेखन व भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं ताकि आज का नौनिहाल भारत का भविष्य निर्माण के मुल्य को समझे और एक आदर्श व्यक्तित्व का मालिक बने। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका नम्रता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को सभी के समक्ष पढक़र स्कूल की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया।माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करने बाद स्कूल के नौनिहालों ने बम बम भोले के गाने के ऊपर नाच करके वार्षिक समारोह की इस कड़ी का का आगाज किया और पहली कलास के नौनिहालों ने स्कूल चले हम गाने पर स्कूल वैग व पानी की बोतलें गले में लटका फैंसी ड्रेस में जब नाच किया तो बषों की इस प्रस्तुति को देखकर सभी का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं पर छोटे नौनिहालों ने छोटा बच्चा जाने के गाने पर नाच करके मुख्यातिथि सहित अभिभावकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर किया। वहीं पर नवीं कक्षा की छात्राओं ने पश्चिमी नाच से सांस्कृतिक समा को बांधे रखा। इस अवसर पर बच्चों ने एक के बाद एक प्रस्तुति देते रहे जिसमें लाहौली नाटी, कुल्लवी नाटी, देश भक्ति के गाने, और फिल्मी गानों पर

कैप्शन- वार्षिक समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करती हुए छात्राएं
दर्शकों का मनोंरजन किया व नुकक्ड़ नाटक प्रस्तुत करके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया।