रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू-बहुप्रतीक्षित महिंद्रा मरोज़ा का अनावरण एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया और हिमाचली लोक गायक किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी के कर कमलों द्वारा शिमला मोबाइल जिया कुल्लू में किया।मरज़ो महिंद्रा कम्पनी की इंजीनियर इंजीनियरिंग की एक्सीलेंस मिसाल है ।यह एक बेहतरीन एमपीवी है ।भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख है औरअधिकतम कीमत 13.90 लाख है 6आकर्षक रंगों और 1500 सी सी के इंजन द्वारा 121 बीएचपी पावर के साथ उपलब्ध है इस मौके पर शाखा प्रबंधक अनिल अत्री व उसकी सहयोगी टीम ने प्रकाश डालते हुए इसकी खूबियों के बारे में जनता को विस्तृत जानकारी दी l