नैनीताल – नैनीताल के बलिया नाला में हो रहे भूस्खलन बढ़ा खतरा

0
387
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के बलिया नाला में हो रहे भूस्खलन को देखकर आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि नैनीताल का भविष्य खतरे में है । वहां रहने वाले लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जिसमे एक कमरे से बड़े साइज का पत्थर पहाड़ से नीचे लुढक गया ।
पहाड़ो में बरसात हल्की होने के बाद अब भूस्खलनों का दौर शुरू हो गया है । ऐसे में भूस्खलन के नजरिये से अति संवेदनशील माने जाने वाले रईस होटल क्षेत्र में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर बलिया नाले मे जा गिरा । इस क्षेत्र में प्रशासन के हटने के बावजूद कुछ परिवार अभी भी रह रहे हैं । यहां पिछले कई वर्षों से भूस्खलन जारी है । कई वर्ष पूर्व इसका दीवारें बनाकर ट्रीटमेंट भी हुआ था जिसका फायदा नहीं मिलता दिख रहा है । बीती देर रात हुई बारिश के चलते रईस होटल समेत बलिया नाले में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है । भूस्खलन के चलते आने वाले वक्त में अब नैनीताल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है । इस क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद वहां अवैध रूप से रह रहे लोगो की जान को खतरा हो गया है । स्थानिय लोग काफी डरे सहमे हुए हैं । अनीता देवी,  त्रिलोक स्थानीय निवासी ने बताया कि ये क्षेत्र नैनीताल की बुनीयाद के रूप में भी मन जाता है और इससे निकलने वाला बलिया नाला खुद भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है । विगत 10 वर्षों में इस क्षेत्र में लगभग 30 फिट का भूधसाव हुआ है, जो आने वाले समय में नैनीताल के सामने खतरा बनकर खड़ा हो सकता है ।