रिपोर्ट – कौशल/कुल्लू – लगभग 6 महीने से बंद चल रहे लूहरी से छाउंटि क़े बीच सैंज-आनी-औट नेशनल हाईवे-305 को शुक्रवार से यातायात के लिय खोल दिया जाएगा जिसका वीरवार को वाहनों की आवाजाही के लिए सफ ल ट्रायल किया गया। यह सडक़ मार्ग डबल लेन करने के चलते पिछले लगभग 6 माह से बंद चल रहा था जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही थी और जनता इस मार्ग बंद रखने का बार-बार विरोध कर रही थी। वहीं सोमवार को एसडीम आनी की अध्यक्षता में आनी उप मंडल कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें एसडीम आनी ने एनएच अथॅारिटी के एसडीओ व काम कर रही कंपनी को 1 जून तक मार्ग बहाली के आदेश दिए थे। गौर तलब है कि इस सडक़ मार्ग को लूहरी से छाउंटि के बीच डबल लेन के कार्य के चलते बंद कर दिया गया था और वाहनों की आवाजाही को वाया जमेडि-शुशव-तीहणि होते हुए जारी रखा गया था, जिससे जनता को 20 किमी. अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था और जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।
कुल्लू – 6 महीने बंद के बाद एनएच 305 लुहरी से छाउंटी के बीच आवाजाही शुरू
एनएच में काम कर रही पी.के कंस्ट्रक्शन कंपनी के एम डी पीके. सूद के अनुसार काम काफी मुश्किल था कंपनी ने काफी प्रयासों के बाद एनएच को 31 मई को दोपहर को ही मार्ग को खोल कर सफ ल ट्रायल भी कर लिया है। उन्होंने कहा है कि मार्ग में अभी भी कार्य प्रगति पर है वाहन चालक वाहन चलाते समय संयम से काम लें । सुनील गुप्ता, एसडीओ एनएच ने बताया कि एनएच की बहाली का ट्रायल सफल रहा है बाकी एन एच में काम अभी जारी है शेष काम को दोपहर के बाद 6 बजे के बाद निपटाया जाएगा इसलिए सभी सहयोग करें। बाकी वाहनों की आवाजाही के लिए शुक्रवार से मार्ग को पूरी तरह से बहाल कर दिया जायेगा।
चेत सिंह, एसडीएम आनी ने बताया कि एक जून से एनएच 305 यातायात के लिय बहाल कर दिया जा रहा है अभी इस मार्ग पर काम जारी है सभी से अपील है कि संयम रखें तथा सावधानी से गुजरें यह भी सच है कि जनता को इस मार्ग के बंद से काफी परेशानी हो रही थी जिसके चलते इस मार्ग को खोलने का काफी दबाव था।