कोर्ट में पेशी भुगतने आये अब्दुल करीम टुंडा पर हमला

0
282

करनाल – करनाल में सोमवार को कोर्ट में पेशी भुगतने आये सोनीपत सीरियल ब्लास्ट के साजयाफ्ता अब्दुल करीम टुंडा पर एक अन्य कैदी ने हमला कर दिया। घटना के बाद कोर्ट में हड़बड़ी मच गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी कैदी को धर-दबोचा, लेकिन इससे पहले वह टुंडा के साथ मारपीट कर चुका था। यह वही आरोपी है, जिस पर पिछले साल भी टुंडा से मारपीट करने का मामला दर्ज है। सोमवार को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज डाॅ. चंद्रहास की कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। जब दोनों का कोर्ट में आमना सामना हुआ तो जोगिन्द्र ने  टुंडा पर कोर्ट रूम में हमला कर दिया जिसके बाद हडकम्प मच गया और पुलिस बल तैनात किया गया l  पुलिस ने नया  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ,इसके बाद अब्दुल टुंडा का मेडिकल करवाया गया l

बता दें कि 28 दिसंबर 1996 की शाम सोनीपत बस स्टैंड के पास एक सिनेमा हॉल और मार्केट में दो ब्लास्ट हुए थे। इसमें 12 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे, इन ब्लास्ट की जांच में आतंकी टुंडा का नाम सामने आया था लेकिन वह पाकिस्तान भाग गया था । लंबे वक्त तक कराची में रहने के बाद टुंडा 2013 में नेपाल के रास्ते भारत लौट रहा था तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ लिया। 21 साल पुराने ब्लास्ट केस में 10 अक्टूबर को सोनीपत की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज की कोर्ट ने टुंडा को उमक्रैद और 1 लाख का जुर्माने की सजा सुनाई थी।