रेवाड़ी – यहां के मालपुरा गांव में 8 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। देर रात सोमवार बच्चे का शव गांव में ही किराए के मकान में रह रहे एक युवक के कमरे में बैग में रखा मिला। एक दिन पहले ही परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों ने यहाँ वहां उसकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी l
मंगलवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा । वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। गांव मालपुरा से रविवार की दोपहर को 8 साल का बच्चा प्रिंस अचानक लापता हो गया था जिसके बाद उसके चाचा सतीश कुमार ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी थी ।
डीएसपी गजेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पहले तो कुछ नहीं बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो उसने पैसे के लिए हत्या करना कबूल किया है।