ग्रेटर नोएडा में मां-बेटी की हत्या

0
187

नोएडा – ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के एक फ्लैट में एक मां, बेटी  का शव मिला है l  पुलिस के मुताबिक, महिला के रिश्तेदार उन्हें बार-बार फोन लगा रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था l  फिर महिला के रिश्तेदार फ्लैट पर गए वहां बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया l  पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ा तो उन्हें महिला और उसकी बच्ची का शव मिला l

शवों के पास एक बैट और धारदार हथियार पड़ा हुआ मिला, जिस पर खून के निशान हैं। महिला का 15 साल का बेटा भी गायब है। महिला के पति बिजनस सिलसिले में बाहर गए हुए थे। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार में कुल 4 लोग थे जो  फ्लैट नंबर 1446 में रहते थे। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अंजलि और उनकी करीब 11 साल की बेटी मणिकनिका के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके बेड पर रजाई में लिपटे मिले। मणि मयूर पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। मृतक अंजलि  का बेटा प्रखर गायब है।

इसकी सूचना पर बुधवार तड़के पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।