चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामलाः अब मिली सीसीटीवी फुटेज में पीछा करते नजर आया आरोपी

0
385

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में पुलिस को गायब हुईं सीसीटीवी फुटेज मिल गई हैं। सोमवार को खबर आई थी कि इस मामले में नौ में से छह सीसीटीवी फुटेज गायब हैं और देर रात पुलिस ने कहा कि उन्हें गायब हुईं फुटेज मिल गई हैं जिसमें आरोपी विकास बराला को एक लड़की का पीछा करते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि हरियाणा बीजेपी के मुखिया सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर आईएएस अफसर की बेटी का पीछा करने के आरोप है।

डीएसपी सतीश कुमार ने सोमवार देर रात एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन सीसीटीवी फुटेज को बरामद कर लिया है जो कि उन रास्तों से जुड़े हैं जिन पर पीड़ित की कार का पीछा करते हुए देखा जा सकता है। इन सीसीटीवी फुटेज को इस पूरे केस में एक अहम सुबूत माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस पर आरोपी विकास बारला पर लगी धाराओं को बदलने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एक मजबूत चार्जशीट फाइल कर सकती है।