नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज हत्या ने यहां की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है । यह दबंगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है । वही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है । घटना थाना खुदागंज क्षेत्र के चमरौआ गांव की है। जहां अमर सिंह की गांव के ही सोमेंद्र सिंह, विपिन सिंह सत्येंद्र सिंह और राजू सिंह के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी । बताया जा रहा है कि अमर सिंह ने चुनाव के दौरान सोमेंद्र सिंह की खिलाफत की थी। जिसके चलते दोनों में पुरानी चुनावी रंजिश चल रही थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आज गांव के ही दबंग सोमेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमर सिंह को रास्ते में घेर लिया और पहले उन पर लाठी डंडों से वार किया बाद में अमर सिंह को कई गोलियां मारी है। जिससे अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। इलाके में हुई इस सनसनीखेज हत्या से दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही परिजनों ने पुलिस को किसी अनहोनी की आशंका की शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने वक्त रहते कोई कार्यवाही नहीं की। जिसकी वजह से यह हत्या कांड हो गया । फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है । वही डॉक्टरों की माने तो उन्हें जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था जिनके शरीर पर घाव के कई निशान थे।