रायपुर – राजधानी में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक इंजीनियरिंग की छात्रा की अश्लील फोटो एफबी पर पोस्ट करने वाले 2 महीने से फरार चल रहे आईएएस अफसर के बेटे को पुलिस ने ओडिसा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है । 18 जून 2017 को सड्डू की इंजीनियरिंग छात्रा ने ओडिसा के सुंदरगढ़ जिले के रहने वाले 23 वर्षीय खुशवंत नायक के खिलाफ फर्जी आईडी से अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने और मोबाइल पर फोन और एसएमएस से तंग करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया था l
विधान सभा थाना पुलिस ने धारा 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और एफबी आईडी व कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की। दो महीने बाद आरोपी को उसके घर ओडिसा जाकर वहां से धर दबोचा और आज उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।