जम्मू-कश्मीर – शहीद की शहादत को सलाम करने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची शहीद जवान औरंगजेब के घर

0
287
श्रीनगर –   आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की l परिवार से मिलकर रक्षा मंत्री ने कहा कि यह परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है l  उन्होंने काफी देर तक शहीद औरंगजेब के परिवार के बीच समय बिताया और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की l   इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी उनके परिवार के साथ मुलाकात की थी l  बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म होने से एक दिन पहले ही आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब की बेरहमी से हत्या कर दी थी , जब 14 जून की सुबह औरंगजेब ईद मनाने के लिए अपने राजौरी में स्थित अपने गांव जा रहे थे l  इसी दौरान पुलवामा के कालम्पोरा से आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था l कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद जवान की हत्या से पहले उन्हें टॉर्चर भी किया गया था l औरंगजेब का शव 14 जून को पुलवामा में मिला था l हालांकि, आतंकवादियों ने औरंगजेब की हत्या करने से पहले उनसे कुछ जानकारी हासिल करने की कोशिश भी की थी इसके बाद उनके सिर और गर्दन पर गोलियां मारी गई थीं l 
 
औरंगजेब के पिता और जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के पूर्व सिपाही मोहम्मद हनीफ ने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर किया, वह बहादुर जवान था l  मैं और मेरे बेटे भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं.’’ l बता दें कि मंगलवार को बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद यहां बुधवार को राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है, अब यह भी कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भी स्थानीय नेताओं के दबाव के बिना अब अलगाववादियों के खिलाफ स्वतंत्रता के साथ काम करने का अधिकार होगा। सेना के इन ऑपरेशन के अलावा दक्षिण कश्मीर में पत्थरबाजों पर अब कार्यवाही के आसार हैं l