जम्‍मू-कश्‍मीर : नौगाम में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने तीन आतंकी मार गिराए

0
143

जम्‍मू-कश्‍मीर – कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को सेना के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. फिलहाल बुधवार शाम से नौगाम सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इससे पहले सेना ने बुधवार को माछिल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक मे लगे चार आतंकी को मार गिराया था. पिछले 24 घंटे के भीतर सेना ने एलओसी पर सात आतंकी मार गिराए है. सेना ने चार आतंकी माछिल में और गुरुवार को नौगाम में तीन आतंकी मार गिराये हैं. दोनों जगहों में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे I

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया. राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सरदारी नार के जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. ये इलाका गुरेज़ और माछिल के बीच का है I

सुरक्षाबलों के जवान माछिल में जब जंगल में अंदर की ओर घुसे तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकी मारे गए. इनमें से तीन के शव बरामद हुए हैं. मारे गए आतंकियों के पास से तीन एके 47 राइफल, एक पिस्टल, तीन जीपीएस, मैप शीट और लड़ाई के दौरान काम आने वाले कई समान बरामद हुए हैं. हाल के दिनों में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें काफी बढ़ गई हैं. दरअसल गर्मी के मौसम में आतंकी किसी भी तरह घुसपैठ करने की ताक में रहते हैं, क्योंकि सर्दियों में बॉर्डर पर बर्फ जम जाने पर घुसपैठ करना काफी मुश्किल हो जाता है I