जयपुर के छात्र की अमेरिका में तूफान की चपेट में आने से मौत

0
181

किशोर सिंह / जयपुर – अमेरिका में विनाशकारी तूफान हार्वे ने जयपुर निवासी 24 वर्षीय छात्र निखिल भाटिया की जान ले ली। निखिल शनिवार को दिल्ली निवासी अपनी मित्र शालिनी के साथ ब्रायन झील पर गए थे। वहां आये तूफान की चपेट में आने के कारण वो बह गए। पुलिस ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन निखिल की मौत हो गई, जबकि 25 वर्षीय शालिनी की हालत नाजुक बनी हुई  है। मानसरोवर में वरुण पथ निवासी निखिल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। निखिल की मां सुमन भाटिया कालाडेरा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में लेक्चरर और पिता प्रदीप भाटिया जोधपुर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में कार्यरत हैं। निखिल पिछले दो साल से अमेरिका में रहकर टेक्सास ए एंड एन यूनिवर्सिटी में वाटर रिसर्च पर एमएस कर रहे थे। उन्होंने 2011 में जयपुर की सेंट एंसलम स्कूल से 12वीं पास करने के बाद वैलूर से बी-टेक की थी। 2015 में आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए थे ।