जागो बिलासपुर मंच के बैनर तले एम्स की मांग को लेकर अनशन

0
146

मुकेश गौतम / बिलासपुर – जागो बिलासपुर मंच के बैनर तले एम्स की मांग को लेकर डी.सी. कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन कर रहे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का अनशन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। दूसरे क्रमिक अनशन पर विकास एवं समाज सुधार समिति लखनपुर के प्रवक्ता केश पठानिया, शंकर, अकरम बीबी, तुलसी राम और रतन लाल सहगल बैठे। इन लोगों को  अर्द्धनारीश्वर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा बिजली महंत ने हार पहनाकर क्रमिक अनशन पर बिठाया तथा पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। एम्स की मांग को लेकर किए जा रहे इस क्रमिक अनशन को ज्ञान विज्ञान समिति बिलासपुर इकाई और पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया। ज्ञान विज्ञान समिति बिलासपुर इकाई के महासचिव संतराम कश्यप ने धरना स्थल पर आकर जागो बिलासपुर मंच को अपना समर्थन दिया तथा कुछ समय के लिए अनशन पर भी बैठे। सूबेदार प्रकाश चंद ने इस अवसर पर कहा कि अगर जागो बिलासपुर मंच आमरण अनशन करता है तो पूर्व सैनिक कल्याण समिति मंच का पूरा साथ देगी। प्रदेश व देश के राजनेता बिलासपुर की जनता के साथ छल-पकट करने पर उतर आए हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले एम्स का शिलान्यास न किया तो राजनेताओं को इसका भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा। इस अवसर पर विकास एवं समाज सुधार समिति लखनपुर के एस.आर. कौंडल व प्रेम लाल मिश्रा भी मौजूद रहे।