अजमेर – सामाजिक संगठनो की ओर से गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि दी गयी

0
166

किशोर सिंह /अजमेर – बेंगलुरु में हुई गौरी लंकेश की हत्या को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय अजमेर में मीडिया से मुखातिब हुई l अरुणा रॉय ने गौरी लंकेश की हत्या को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए लोगों  से विपरीत विचार धारा का भी सम्मान करने की अपील की l

सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने बेंगलुरु में की गयी गौरी लंकेश की हत्या को लेकर अपनी सम्वेदनाएं  व्यक्त की और इस हत्या को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करार दिया l  पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में शामिल लोगों  के नाम का खुलासा करने की मांग कर रही अरुणा रॉय ने कहा की देश में अभिव्यक्ति की आजादी को समाप्त नही किया जा सकता है और जो लोग ऐसा कर रहे है वो लोकतंत्र और इंसानियत दोनों की हत्या कर रहे हैं  … गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अरुणा रॉय ने कर्नाटक की लचर कानून व्यवस्था को भी जिम्मेदार ठहराते हुए विपरीत विचारधारा के सम्मान की जरूरत पर भी बल दिया l इस अवसर पर पी यु सी एल सहित अन्य सामाजिक संगठनो की ओर से भी गौरी लंकेश को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी l