जीएसटी रिफरेशर स्टूडेंटस प्रोग्राम का आज समापन हुआ

0
125

करनाल : दी इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की कासा टीम द्वारा चल रहे तीन दिवसीय जीएसटी रिफरेशर स्टूडेंटस प्रोग्राम का आज समापन हुआ। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता कासा चेयरमैन सीए एसपी लाठर ने की। चेयरमैन ने बताया कि यह प्रोग्राम हमने विद्यार्थियों की जरुरत को देेखते हुए किया। इसके दो फायदे विद्यार्थियों को होंगे एक तो उनको नई विषय की जानकारी प्राप्त हुई। दूसरे अपने ट्रेनिंग दौरान सीए आफिस में काम करने में कम परेशानी होगी। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एनआईआरसी चेयरमैन राकेश मक्कड़ जी रहे और एनआईआरसी कोषाध्यक्ष सीए सुमित गर्ग जी गेस्ट आफ आनर एवं मुख्य प्रवक्ता रहे।
इस दौरान  एस पी लाठर ने बच्चों को आश्वासन दिया कि वो उनके लिए नित्य ऐसे ज्ञानवर्धक प्रोग्राम समय समय पर करते रहेंगे और विद्यार्थियों से आगे आने होने वाले प्रोग्राम के बारे में सुझाव भी मांगे।
पूर्व चेयरमैन सीए प्रवीण मित्तल जी ने अपने विचार रखे और सभी अतिथियों एवं प्रवक्ताओं सीए नीरज गर्ग, आई.पी. अरोड़ा, सार्थक मित्तल, रोहित, नवीन सिंगला, अनिरुद्ध जिन्दल जी का धन्यवाद किया।
विद्यार्थियों ने अपने कासा चेयरमैन सीए एस पी लाठर, मुख्य अतिथि सीए राकेश मक्कड़ एवं प्रवक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अन्त में दूर दूर से आये विद्यार्थियों जिन्होंने इस प्रोग्राम को सफल बनाया और कासा टीम एवं प्रोग्राम कोर्डिनेटर सार्थक मित्तल जी का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी कमेटी मैम्बर मौजूद रहे।