जैसलमेर- बन्द मकान में लाश मिलने से सनसनी, 4 से 5 दिन पुराना है शव

0
130

किशोर/ जैसलमेर – जैसलमेर की अचलवंशी कॉलोनी में एक बन्द मकान में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव 4 से5 दिन पुराना दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पृथमदृष्टया मामला आत्म हत्या का नजर आ रहा है। गौरतलब है कि शहर की अचलवंशी कॉलोनी में एक बन्द मकान से आज सुबह खतरनाक बदबू आनी शुरू हुई तो आस पड़ोस के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब दरवाजा खोला तो उसमें बन्दड़ा निवासी रहीम खान का शव मिला। शव 4 से 5 दिन पुराना होने की वजह से उसमे से खतरनाक बदबू आ रही थी तथा लाश को चींटियों ने जगह जगह से काट रखी थी। पृथमदृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा। मगर कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द होना जांच का विषय हो सकता है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है।