जोधपुर – सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बब्बर शेर ‘लव’ नहीं रहा

0
299

जोधपुर-  जन्तुआलय में कई साल से सैलानियों का आकर्षण का केंद्र रहे लव ने कल देर रात आखिर सांस ली। जोधपुर के माचिया पार्क में 20 साल का यह बब्बर शेर पिछले कई दिन से बीमार चल रहा था और उसने खाना-पीना छोड़ रखा था।  सत्रह वर्ष पूर्व साढ़े तीन वर्ष के लव को कोटा से जोधपुर लाया गया था। कोटा जन्तुआलय में जन्मा यह बब्बर शेर कुछ दिन में ही जोधपुर के लोगों में आकर्षण का केन्द्र बन गया।

दो वर्ष पूर्व जन्तुआलय को माचिया में शिफ्ट करने के पश्चात लव को भी वहां भेज दिया गया। माचिया के अधिकारियों का कहना है कि लव कुछ दिन पूर्व बीमार पड़ गया था। बुढ़ापे के कारण उसकी चमड़ी गलना शुरू हो गई थी। साथ ही एक सप्ताह से वह चल भी नहीं पा रहा था। लेटे-लेटे वह कुछ लिक्विड अवश्य चाट लेता था । इस बीच एक-एक कर उसके विभिन्न अंगों ने जवाब देना शुरू कर दिया। माचिया में उसका इलाज करने वाले डॉ. श्रवणसिंह राठौड़ ने बताया कि हमने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।