अंकित साह / हल्द्वानी – लगातार हो रही किसानों की आत्महत्या के मामले में सरकार को गैर जिम्मेदार ठहराते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंद्रा हृदेश ने किसानों की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में किसान आंदोलन चलाने की बात कही है नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदेश का कहना है की एक ओर गन्ना किसानों को लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है दूसरी ओर बैंक से मिलने वाले नोटिस के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है लेकिन वर्तमान सरकार अन्नदाताओं की आत्महत्या को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है जबकि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राज्य की बीजेपी सरकार किसानों के अच्छे दिन लाने के वायदे के साथ सत्ता पर आई थी लेकिन इस डबल इंजन सरकार से किसानो के लिए अभी तक कुछ नहीं किया यदि सरकार के कानो में जूह नहीं रेंगी तो केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ हम किसान आंदोलन खड़ा कर देंगे I