करनाल – डूबते पोल्ट्री व्यवसाय को बचाने के लिए जिले के अंडा व्यापारियो पोल्ट्री मालिको द्वारा मीटिंग का अायोजन केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी पोल्ट्री व्यवसाय को कृषि व्यवसाय लागू करने की मांग बिजली बिल कृषि की तर्ज पर बनाये जाने की मांग l
करनाल स्थित नमस्ते चोक के पास यलो सफायर में जिले भर के अंडा व्यापारियो व् पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगो ने डूबते व्यवसाय पर चिंता जाहिर की पोल्ट्री से जुड़े लोगो ने मीटिंग में कई सवाल रखे जिन में मुख्य केंद्र सरकार से मांग की गई की जब केंद्र द्वारा 8 राज्यों में इस व्यवसाय को एक कृषि व्यवसाय माना गया है परन्तु हरियाणा में इस को उधोग का दर्जा दिया हुआ है जो की हरियाणा में भी कृषि व्यवसाय होना चाहिए ये उनके लिए अन्याय है l
दुसरे पोल्ट्री व्य्वस्याय से जुड़े लोगो को बिजली का बिल उधोग रेट पर वसूल किया जाता है जब की यूपी राज्य में इस को कृषि का दर्जा होने के कारण बिजली बिल कृषि रेट पर लिया जाता है परन्तु हरियाणा सरकार उनसे उधोग रेट पर वसूल रही है l
अंडा व्यापारियों ने सरकार से मांग की है की अंडे का रेट कुछ लोगो के हाथ में होता है जो छोटे छोटे अंडा व्यापारियो को लुटने का काम करते है सरकार इस को बचाने के लिए कोई कदम उठाये पोल्ट्री यूनियन के संरक्षक सैट नाम सिंह उर्फ़ काका व् जिला प्रधान अमित सरदाना ने बैठक की अध्यक्षता कीऔर आये हुए सभी अंडा व्यवसाइयो का धन्यवाद किया इस मौके पर संयोजक वीरेंदर मेहता, नरेश मेहता, विजय कुमार ,विपिन कुमार ,संजय आदि बैठक में उपस्थित रहे l