नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस के 32 वर्षीय कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गुरुवार को कथित रूप से खुद को गोली मार ली I पुलिस ने बताया कि यातायात इकाई में तैनात परविंदर ने बंगला साहिब गुरूद्वारा के निकट स्थित सेंट्रल रेंज में पुलिस उपायुक्त (यातायात) के कार्यालय में स्वयं को गोली मार ली I कॉन्स्टेबल को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है I पुलिस इस बात का कारण जानने की कोशिश कर रही है कि कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की. परविंदर हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है I अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।